लायंस क्लब जसवंतनगर का चार्टर दीक्षा समारोह गुरुवार को

जसवंतनगर।लायंस क्लब जसवंतनगर का चार्टर्ड दीक्षा एवं प्रथम अधिष्ठापन समारोह गुरुवार,20 अक्तूबर को सायं 5 बजे नगर के प्रभु मैरिज होम में आयोजित है।जिसमें क्लब के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, सचिव विनय पांडे, कोषाध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता अपनी केबिनेट के साथ शपथ और पदग्रहण करेंगे।

मुख्य अतिथि एमजेएफ लायंस सुनीता बंसल मण्डलअध्यक्ष होंगे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक सर्वेश गुप्ता पप्पू ने दी है।

वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button