त्योहारों के मद्देनजर अलर्ट मोड़ पर कार्य कर रही भरथना पुलिस
रिपोर्ट- नितिन दीक्षित, भरथना 9068284311
भरथना: कस्वे में आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर पूरी सजगता के साथ कार्य करता हुआ नजर आ रहा है. कस्वे में आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी तरह से कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था प्रभावित न होने पाए।
कस्वे के मोहल्ला गली गोदाम में पिछले वर्ष एक व्यवसायी के आवासीय गोदाम में भंडारण क्षमता से अधिक पोटास भण्डारण होने के साथ साथ गोदाम में रखे सिलेंडर फट जाने के कारण लगी भीषण आग से कस्वे में चारो तरफ अफरा तफरी मच गई थी तथा आस पास के दुकानदारों का सामान भी आग की तेज लपटों के कारण जलकर ख़ाक हो गया था इस हादसे में दूकानदार समेत 3 लोग झुलस भी गए थे. बीते वर्ष हुई उक्त घटना को ध्यान में रखते हुए भरथना थाना प्रभारी मंसूर अहमद तथा फायर ऑफिसर सनद पटेल ने संयुक्त रूप से अपनी टीम के साथ कस्वे के मोहल्ला गली गोदाम में पोटास भंडारण का लाइसेंस रखने वाले व्यवसायी अनिल पोरवाल के यहाँ पहुँच कर पोटास भंडारण से सम्बंधित सभी दस्तावेजों की जाँच पड़ताल की तथा जाँच पड़ताल करने के बाद उनके आवसीय गोदामों का भी औचक निरिक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान उन्हें दस्ताबेजो में लिखी भंडारण क्षमता के विपरीत कुछ भी नहीं मिला. किंतु भंडारण स्थान पर मानक पूरे न होने के कारण और भंडारण रिहायशी इलाके में होने की वजह से उन्हें समयबद्ध करते हुए तीन दिनों में भंडारण का स्थान परिवर्तन करने हेतु नोटिस दिया गया है।
इस दौरान भरथना थाना प्रभारी मंसूर अहमद के साथ फायर ऑफिसर सनद पटेल, चालक सुभाष चन्द्र, तथा सिपाही श्याम सुन्दर, रवि पवार समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।