जसवंतनगर के निकाय चुनावों में 5 हजार फर्जी वोटर मतदान करेंगे
*प्रधानी में भी वोट डाले और पालिका चुनाव में भी डालेंगे वोट
जसवंतनगर(इटावा।स्थानीय नगरपालिका परिषद के चुनाव सिर पर हैं। शासन द्वारा तारीखों की घोषणा के साथ ही यहां पालिका के अध्यक्ष और 25 सभासद पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और मतदान होगा।
इस चुनाव को लेकर यहां की मतदाता सूचियों में 4500 से लेकर 5000 वोटरों के फर्जी रूप से शामिल होने का मामला उठाया गया है। उपजिलाधिकारी जसवन्तनगर को एक ज्ञापन देकर मतदाता सूचियों की सघन चेकिंग और उनमें सुधार करने की मांग की हुई है।
ज्ञापन पालिका अध्यक्ष पद।के दावेदार राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट,पूर्व सभासद ऋषिकांत चतुर्वेदी, नामित सभासद राजवीर सिंह चौहान, मनीष उपाध्याय आदि के हस्ताक्षरों से युक्त प्रदान करते कहा गया है कि ये ऐसे फर्जी मतदाता हैं, जो अपने वोट ग्राम सभाओं की सूचियों में भी दर्ज कराए है और नगर के विभिन्न वार्डों की मतदाता सूचियों में भी उनके नाम शामिल हैं । ये ग्राम प्रधानी चुनावों में अपना वोट डालते ही हैं,अब निकाय चुनाव में भी मतदान करके पालिका चुनाव के समीकरण को प्रभावित करेंगे।
ज्ञापन में विशेषकर रेलमंडी पूर्वी,मध्य और पश्चिमी, मोहन की मड़ैया,लुधपुरा, अहीर टोला, सिद्धार्थ पुरी, वार्ड नंबर 2, कोठी कैस्थ, गुलाब बाड़ी के दोनो आदि वार्डों में अधिकांश संख्या में फर्जी वोटर बताए गए हैं।
ज्ञापन में मांग की गई है कि एक वोटर के या तो ग्राम सभा या फिर नगर पालिका में एक जगह वोट डालने के अधिकार के तहत उन लोगों को वोटर लिस्ट से हटाया जाए, जो ग्राम सभाओं के चुनावों में मतदान कर चुके हैं। जसवन्तनगर निकाय के चुनाव की मतदाता सूचियों में इस समय करीब 25100 वोटर पंजीकृत बताए गए हैं।
∆ वेदव्रत गुप्ता