किशोर ने पंखे से लटककर जान दी

फोटो-मृतक राहुल शंखवार का फ़ाइल फ़ोटो

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के लुधपुरा इलाके के मोहन मड़ैया मोहल्ले में मंगलवार शाम एक किशोर ने अज्ञात कारणों के चलते सीलिंग फैन में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मोहल्ला के स्वर्गवासी हो गए वीरेंद्र सिंह के दो बेटों में से एक 15 वर्षीय पुत्र राहुल शंखवार ने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाया।

मां माया देवी व बड़ा बेटा19 वर्षीय पुत्र विवेक शंखवार मजदूरी के लिए घर से गए हुए थे। राहुल घर पर अकेला ही था। मां और बेटा साढ़े पांच बजे मजदूरी से वापस आये ,तो खिड़की से उन्होंने फांसी पर बेटे को लटकता देखकर जैसे ही रोना पिटना शुरू किया, मोहल्ले के लोग पहंच गए। तत्काल उसे नीचे उतारा गया। उनको लगा कि वह शायद जिंदा हो। मगर वह।मौत की नींद सो चुका था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई,जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

– वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button