बकाया जमा न करने पर अजीतमल क्षेत्र के तुर्कीपुर भगवानदास गॉव की काटी गई विद्युत आपूर्ति

गॉव के 62 उपभोक्ताअेा पर लगभग साढ़े तेरह लाख रुपया बकाया

*विद्युत केंद्र पहुंच कर ग्रामीणों ने मचाया हो हल्ला,
* अधिकारियों ने कहा बकाया जमा करने पर ही चालू होगी आपूर्ति

अजीतमल। सरकार के निर्देश पर बकाया वसूली के चलते विध्ुात विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत उच्चाधिकारियो के आदेश पर नेवर पेड विध्ुात उपभोक्ताअेा के बिल जमा कराने अथवा न करने पर संयोजनो केा अस्थाई रूप से विच्छेदन करने की कार्यवाही के चलते तुर्की पुर गांव की विधुत विभाग ने मेन लाइन से आपूर्ति काट दी जिससे गॉव मंे अधेरा फैल गया कार्यवाही के चलते
उपभोक्ताओ में हड़कम्प मच गया और भारी संख्या में उपभोक्ता ओ ने बिध्ुात केन्द्र अजीतमल पहुचकर हंगामा काटना शुरू किया लेकिन बिधुत अधिकारियेा के समझाने पर ग्रामीण बिल जमा करने को तैयार हो गए
उपकेन्द्र अजीतमल के उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया
विधुत उपकेन्द्र अजीतमल के जेई राजवीर की टीम ने क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुर भगवान दास गॉव में रविवार और सोमवार को विध्ुात चेंकिग अभियान चलाया जिसमें घर घर जाकर के बिध्ुात बिल का निरीक्षण किया तथा बिध्ुात उपभोक्ताओ को बिघुत काटने की रसीद भी उपलब्ध करायी लेकिन जब उनके द्वार ऐसे लोगो की लिस्ट तैयार की गयी तो पता चला पूरे गॉव के 62 कनेक्शन धारक नेवर पेड कनेक्शन धारक है तथा उनपर 13 लाख 46 हजार 09 सौ चौरावनवे रूपये बकाया है तो विधुत टीम द्वारा गॉव के बाहर मेन लाईन से जंम्फर काटकर पूरे गॉव की बिधुत आपूर्ति बंद कर दी गई मंगलवार को उपभोक्ताओ के विद्युत केंद्र पर आने के दौरान उन्हें सही जानकारी देने पर उपभोक्ता बिधुत बिल जमा करने को तैयार हो गये।
बिल जमा होने पर आपूर्ति चालू कर दी जाएगी ।

Related Articles

Back to top button