सदर विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर मरीजों से ली जानकारी
क्षेत्रीय विधायक ने औचक निरीक्षण के दौरान अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं को देख स्वास्थ कर्मियो को दिए दिशा निर्देश दिए।

औरैया। मंगलवार को अचानक अजीतमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची क्षेत्रीय विधायक गुड़िया कठेरिया ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया सर्वप्रथम विधायक ने कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर से कर्मचारियों की जानकारी ली उन्होंने ओपीडी ,स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई व्यवस्था व भर्ती मरीजों के पास पहुंचकर मरीजों से जानकारी हासिल की अस्पताल में मौजूद लोगों ने विधायिका से स्वास्थ्य केंद्र पर 2 वर्षों से दंत चिकित्सक होने के बावजूद सुविधा ना होने की शिकायत की, वहीं उन्होंने 10 कमरों वाले निर्माणाधीन कोविड़ सेक्टर का भी निरीक्षण किया जहां संबंधित कार्यदाई संस्था को मानक के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए, विधायक गुड़िया कठेरिया ने कहा कि सरकार द्वारा अस्पतालों में चिकित्सकों की तैनाती कर बेहतर स्वास्थ सुविधाएं देने की व्यवस्था की जा रही है इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सहित ड्यूटी पर तैनात समस्त चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।