नशे की स्थिति में मन्दिर परिसर से चोरी किये गये रूपयों सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार 

रायबरेली। रायबरेली अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को थाना हरचन्दपुर पुलिस टीम द्वारा थाना हरचन्दपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 332/22 धारा-379, 295, 504, 506,411 भादवि से संबंधित अभियुक्त सुनील सिंह उर्फ डॉन पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी हिडइन थाना हरचन्दपुर रायबरेली को थानाक्षेत्र के हिडइन तिराहे के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

उल्लेखनीय है कि कल दिनाँक 17 अक्टूबर 2022 को हरचन्दपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत कस्बा हरचन्दपुर में स्थित श्री हनुमान मन्दिर में आरोपी सुनील सिंह उर्फ डॉन पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी हिडइन थाना हरचन्दपुर रायबरेली नशे की स्थिति में मन्दिर परिसर घुसा जिसके द्वारा हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष रखे रुपये चुरा लिये गये तथा नशे की स्थिति में मन्दिर परिसर से बाहर निकलते समय मूति से टकरा जाने के कारण मूर्ति गिर गयी ।

*नाम पता अभियुक्त-*

सुनील सिंह उर्फ डॉन पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी हिडइन थाना हरचन्दपुर रायबरेली ।

*बरामदगीः-*

मन्दिर से चोरी के 220 रूपये ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1-उप-निरीक्षक मोहित थाना हरचन्दपुर रायबरेली ।

2-आरक्षी राहुल यादव थाना हरचन्दपुर रायबरेली ।

Related Articles

Back to top button