*बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा घटनास्थल पर हुई मौत*

मिहोली ओरैया;।नेशनल हाईवे 19 पर आज शाम 4:00 बजे के लगभग औरैया की ओर से आ रहा तेज गति ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौद्र दिया जिससे घटनास्थल पर ही बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई मोटरसाइकिल ट्रक में फस जाने के कारण लगभग 50 मीटर घिसिटती चली गई ट्रक ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर घटना स्थल पर फरार हो जाने में सफल हो गया घटना की सूचना तत्काल कोतवाली औरैया को दी गई सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी आरके मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के बारे में जानकारी की मृतक की जेब में एक मोबाइल मिला और मोटरसाइकिल की डिग्गी खोलने पर उसमें एक आर सी कीफोटो कॉपी मिली जिसमें मृतक का नाम व पता मिला मृतक का नाम धनंजय शाह पुत्र जानकी शाह ग्राम बिजुआपुर रावली पोस्ट दौलतपुर जिला जालौन के रूप में पहचान हुई है घटना की सूचना फोन आने पर परिजनों को दे दी गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लिखकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस ककोर भेज दिया है।