*परीक्षार्थि की हालत बिगड़ी ईलाज करते अजीतमल अधीक्षक अवनीश कुमार*

अजीतमल औरैया। पेट की परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को कमजोरी और चक्कर आने लगे जिसका ईलाज करते डॉ अवनीश कुमार अधीक्षक अजीतमल और उनकी टीम, डॉ अवनीश कुमार ने बताया कि विद्यार्थि को दूर से आने कि वजह से तबीयत बिगड़ी जिसका इलाज कर दिया गया अब ठीक है,विद्यार्थी भरत लाल पुत्र सरवन लाल निवासी मऊरानीपुर झांसी उम्र 30 वर्ष जिस की तबीयत आज बिगड़ गई और इसका इलाज विद्यालय में ही किया गया, यह आज सिंह वाहनी डिग्री कॉलेज बाबरपुर अजीतमल में परीक्षा देने आए थे जिसको दूर से आने की वजह से उलटी ,पलटी और डिहाइड्रेशन होने की वजह से तबीयत बिगड़ गई थी जिसका इलाज कराकर परीक्षा में शामिल किया गया।सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु जांच पड़ताल करते नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा ने परीक्षा स्थल का भ्रमण किया।

Related Articles

Back to top button