अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ 01अभियुक्त गिरफ्तार

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
रायबरेली अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान अभियुक्त शुभम यादव उर्फ बोथा पुत्र स्व0 विजय बहादुर यादव निवासी पूरे सिकरवारन मजरे मनेहरु थाना भदोखर रायबरेली को 01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना डलमऊ पर मुकदमा अपराध संख्या-459/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
शुभम यादव उर्फ बोथा पुत्र स्व0 विजय बहादुर यादव निवासी पूरे सिकरवारन मजरे मनेहरु थाना भदोखर रायबरेली ।
*अपराधिक इतिहास शुभम यादवः-*
1. मु0अ0सं0-294/2018 धारा-323/504/506 भादवि थाना भदोखर रायबरेली ।
2. मु0अ0सं0-406/2021 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना भदोखर रायबरेली ।
3. मु0अ0सं0-360/2021 धारा-323/504/506 भादवि थाना भदोखर रायबरेली ।
4. मु0अ0सं0-371/2022 धारा-323/504/506 भादवि थाना डलमऊ रायबरेली ।
5. मु0अ0सं0-95/2022 धारा-323/504/506 भादवि व 3(1)द,ध एससीएसटी अधिनियम थाना डलमऊ रायबरेली ।
6. मु0अ0सं0-459/2022 धारा-3/25 शस्त्र अधिनियम थाना डलमऊ रायबरेली ।
*बरामदगी-*
01 अदद तमन्चा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उप-निरीक्षक श्री मानसिंह यादव थाना डलमऊ रायबरेली .
2. आरक्षी श्री सुनील कुमार थाना डलमऊ रायबरेली ।