मिडिल स्कूल मैदान में श्रीरामलीला कमेटी भरथना द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के दौरान रावण-वाणासुर संवाद लीला का मनोहारी मंचन किया गया

भरथना। श्रीसंकटमोचक रामलीला मंडल दिबियापुर के मंडलाधीश सुदेश कुमार की देखरेख में प्रख्यात कलाकारों द्वारा मंचन किया गया।रावण-वाणासुर संवाद लीला से पहले श्रीराम राज्याभिषेक आदि लीलाओं का मंचन किया गया।
इस दौरान कमेटी के संरक्षक सत्यप्रकाश राजा,आनंद गुप्ता, विपिन यादव,अध्यक्ष बड़े भदोरिया, महामंत्री नरेंद्र सिंह यादव, कोषाध्यक्ष मदन सक्सेना, छेदीलाल कश्यप आदि मौजूद रहे।