सचिन पायलट,भूपेंद्र हुड्डा, बादल समेत हजारों ने दी श्रद्धांजलि

सैफई/ जसवंतनगर (इटावा )। 50 वर्षों तक देश में गांव गरीबों,किसानों की जीवन।में खुशहाली।लाने में अपना जीवन समर्पित करने वाले धरतीपुत्र स्व मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के बाद के पांचवे दिन भी सैफई में श्रद्धांजलि देने आने वाले लोगों और राजनेताओं के आने का क्रम चलता रहा।

तड़के सवेरे से ही नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ था।

नेता जी के पुत्र अखिलेश यादव, भाई प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, अभयराम सिंह तथा धर्मेंद्र यादव ,तेज प्रताप सिंह आदि श्रद्धेय नेता जी के चित्र के समक्ष मौजूद थे।

सभी पहुंचे बड़े राजनीतिक चेहरों ने मुलायम सिंह की सख्शियत के कायल थे। सभी ने नेता जी को धरती से जनजुड़ाव वाला बताते कहा कि देश ने किसानों, गरीबों,अल्पसंख्यक, और कमजोर वर्गों का सच्चा नुमायंदा खोया है, जिसकी पूर्ति सदियों तक असंभव है।

आज सुबह कांग्रेस के युवा नेता राजस्थान से सचिन पायलट आए और सीधे नेता जी के चित्र के सामने श्रद्धावंत खड़े रहे। बाद में अखिलेश यादव से भेंट कर अपनी सांत्वना प्रगट की।हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा इसके उपरांत श्रद्धांजलि देते काफी देर मौन चित्र के सामने खड़े रहे। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने भी श्रद्धांजलि सैफई पहुंच कर दी।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पुत्र सुखवीर सिंह बादल ने भी श्रद्धांजलि देते कहा कि नेता जी के निधन से पंजाब में किसानों में काफी गम हैं क्योंकि वहां का किसान अपनी समस्याओ को लेकर नई दिल्ली अक्सर नेता जी से मिलता था। पूर्व सांसद राजबब्बर ने भी आज सैफई आकर और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह, दिल्ली पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव ने भी श्रद्धांजलि दी। सपा नेत्री।रोली यादव, सपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष दीक्षित, इंडेन गैस इटावा के मालिक हरजीत सिंह , तरणपाल सिंह ने भी अखिलेश यादव से मिलकर नेता जी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

~वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button