अवैध अस्पताल व पैथोलॉजी के खिलाफ कार्यवाही
* विना रजिस्ट्रेशन के नहीं चल सकेंगे अवैध अस्पताल व पैथोलॉजी
अजीतमल। जिलाधिकारी द्वारा चलाये जा रहे जिलें मे अवैध रूप से चल रहे अवैध अस्पतालो एवं पैथोलॉजी के खिलाफ अभियान के तहत अजीतमल क्षेत्र के मुरादगंज कस्बे में सीएचसी अजीतमल की टीम ने एसडीएम के साथ छापामारी कर अवैध रूप से चलाये जा रहे दो अस्पतालो एवं एक पैथोलॉजी को सीज करने की कार्यवाही की
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह व स्वास्थ केन्द्र अजीतमल के अधीक्षक अवनीश कुमार की टीम ने मुरादगंज कस्बे में चल रहे अस्पतालो एवं पैथोलॉजी पर जांच पड़ताल की जहां विना वैध कागजों के संचालित डी0के विश्वास एवं युसफ खान की क्लीनक व रेड क्लिफ पैथोलॉजी को सीज किया
इस संबंध मे उपजिलाधिकारी अखिलेख कुमार सिंह सिंह ने बताया कि अवैध रूप से चलाये जा रहे अस्पतालो एवं पैथोलॉजी के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिसमंे दो अस्पतालों व एक पैथोलॉजी संचालक पर कागजाद न होने पर सीज किया गया है। पूर्व मे चिन्हित किये गये अस्पतालो एवं पैथोलाजी संचालको को स्वास्थ विभाग द्वारा नोटिस भेजे गये थे जांच के दौरान मौके पर कोई कागजात न दिखा पाने पर दो अस्पताल वं एक पैथोलॉजी को सी ज किया गया है अन्य अवैध रूप से संचालित संस्थानों पर भी कार्यवाही की जायेगी ।