हाइबे पर हुई लूट की घटना का खुलासा , पांच आरोपी गिरफ्तार
4 अक्तूबर की रात अजीतमल के हाईवे पर हुई थी बकरी व्यापारियों के साथ लूट की घटना
* लूट मे प्रयुक्त स्कार्पियो व स्विफ्ट कार सहित तीन बकरियां बरामद
औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर बीते चार अक्टूबर को कार सवार बदमाशों ने आठ लोगो को बंधक बना , मारपीट कर बकरियों से भरी पिकप कार को लूट लिया था। घटना के बाद पुलिस ने पिकप चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था 4 अक्तूबर की रात हुई घटना मे
फिरोजाबाद जनपद के जसराना थाना क्षेत्र के गांव परौली निवासी राहुल कुमार पुत्र इंद्रपाल ने कोतवाली अजीतमल मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था कि वह अपने गांव के जय किशन , संजू , हुडी लाल , सोम , दीपक , सरवीर , पंकज के साथ फिरोजाबाद से पिकप में 41 बकरे और बकरियां लेकर कालपी बकरी बाजार जा रहे थे। रात करीब बारह बजे अनन्तराम टोल प्लाजा अनन्त राम से 10 किमी चलने के बाद एक डिजायर और एक स्कोर्पियो सवार बदमाशों ने पिकप रोक कर मारपीट कर सभी लोगो को बंधक बनाकर रुपये, मोबाइल छीन कर घटना को अंजाम दिया था । पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई थी शुक्रवार को सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी नीरज यादव और उपनिरीक्षक शशिधर त्रिपाठी, सुरेश चंद्र, शेख रियाज, आदि की टीम ने मुरादगंज चौराहे के पास से नीरज चौहान उर्फ छोटू पुत्र लाल जी चौहान, रत्नेश यादव उर्फ बड़े पुत्र सुरेंद्र यादव,साजिद पुत्र फ़रिख सभी निवासी रास्तपुर शिवली कानपुर देहात, इरशाद अली उर्फ शीलू पुत्र मुमताज निवासी मलिकपुर शिवली कानपुर देहात, देवेंद्र यादव पुत्र लाखन सिंह निवासी कल्याणपुर कानपुर देहात , को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास चोरी की तीन बकरियां सहित घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो व स्विफ्ट कार बरामद की। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया। जहाँ से सभी आरोपियों की जेल भेज दिया गया।
घटना के खुलासे के संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि बीते 4 अक्टूबर को कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना को लेकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज कराया गया था घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी शुक्रवार को पुलिस टीम ने पांच आरोपीयो को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है ।
************