गेगासो चौकी पुलिस ने फ्रॉड करने वाले दो युवकों को पकड़ा
सरेनी चतुर्थी के जिला पंचायत सदस्य गौरव सिंह का नाम लेकर कर रहे थे अवैध वसूली
माधव संदेश /तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार
सरेनी,रायबरेली। सरेनी 14 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सरेनी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डिघिया गांव में धर्मेंद्र सिंह पुत्र गोवर्धन सिंह निवासी ग्राम गौतमाही मजरे बैरुआ व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सरेनी चतुर्थी के जिला पंचायत सदस्य गौरव सिंह निवासी रामपुर का नाम लेकर सोलर लाइट लगवाने के नाम पर राम नरेश यादव पुत्र बाबू निवासी डिघिया से आठ सौ रुपए मांग रहा था जिसको लेकर रामनरेश यादव ने सरेनी चतुर्थ के जिला पंचायत सदस्य गौरव सिंह को फोन कर पुष्टि किया तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है कोई सोलर लाइट नहीं आई है और लाइट का कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है और दोनों को पकड़ कर रखने के लिए बोला जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ कर गेगासो चौकी पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है जिसके बाद सरेनी चतुर्थी के जिला पंचायत सदस्य गौरव सिंह ने स्वयं ही मामले से संबंधित शिकायती पत्र गेगासो चौकी पुलिस को दे दिया है।