इटावा मंडी के आढ़तियों ने दी नेताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि

फोटो: स्व नेताजी को श्रद्धांजलि देते इटावा नई मंडी के आढतियां

~वेदव्रत गुप्ता।इटावा, 14 अक्टूबर।स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव सभी वर्गों से दिली जुड़ाव रखते थे, इसी वजह से समाज का हर वर्ग, चाहे वह उनका धुर विरोधी ही क्यों न हो , उनके निधन से आहत है ।

इटावा नई मंडी का ज्यादातर वरिष्ठ व्यापारी नेताजी से सीधे संपर्क में था। अपने सुख दुख और परेशानियों में नेताजी के पास जाकर अपनी समस्याएं रखता था। नेताजी सभी को चाहते थे और अपने विरोध करने वालों को भी सदैव मदद किया करते थे ।

स्वर्गीय अनोखेलाल आढतियां, जो स्वयं एक आढ़ती व्यापारी थे और मंडी के व्यापारियों और नेताजी के बीच एक सेतु का काम करते थे। व्यापारियों का संपर्क कराया करते थे ।आज दुनिया में वह नहीं है। लेकिन लोग अनोखेलाल आढतियां को और नेताजी दोनों को याद कर रहे हैं।

गुरुवार को नेता जी के निधन पर इटावा नई मंडी के व्यापारियों ने स्वर्गीय के चित्र पर पुष्पअर्पण करके अपनी विनम्र और भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

इस अवसर पर प्रदीप आढतियां ने कहा कि मंडी के व्यापारियों में नेता जी के निधन से भारी शोक व्याप्त है। यहां का व्यापारी उन्हें कभी नहीं भुला पाएगा। स्वर्गीय नेता जी के चित्र पर बड़ी संख्या में मंडी आढ़तियों ने अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।

इन व्यापारियों में अध्यक्ष प्रदीप कुमार आढतीया, सतीश यादव सहदेव सिंह ,राजू वर्मा, दीपक गुप्ता, आशीष गुप्ता ,उपदेश यादव ,फैरू सिंह ,शिवराज सिंह ,कासिम भाई इदरीश भाई ,दलवीर सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button