*सेवाश्रम ने अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा कर श्रृद्धांजलि दी*

*इटावा।* वरिष्ठ अधिवक्ता एस.पी.दुबे के निधन से अधिवक्ता समाज की अपूर्णनीय क्षति हुई है।उक्त वक्तव्य सेवाश्रम अधिवक्ता संघ के तत्वावधान में आयोजित शोकसभा में सेवाश्रम प्रमुख चौधरी अमित त्रिपाठी एडवोकेट ने व्यक्त किये।सेवाश्रम प्रमुख ने कहा कि स्वर्गीय दुबे जी बेहद मिलनसार मृदुभाषी और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे,उनके आकस्मिक निधन से अधिवक्ता समाज बेहद शोकाकुल है।

*शोकसभा में* वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र त्रिपाठी,वेदप्रकाश शर्मा एडवोकेट,रत्नेश वर्मा नोटरी एडवोकेट जगत नारायण यादव एडवोकेट,राजा बाबू तिवारी एडवोकेट,सुरेंद्र एडवोकेट, प्रशांत दुबे एडवोकेट,सर्वेश राजपूत एडवोकेट,रामशरण यादव एडवोकेट, विष्णुकांत मिश्रा एडवोकेट,पवन मिश्रा एडवोकेट,धीरेंद्र दुबे एडवोकेट,आदित्य कुमार एडवोकेट,विवेक दुबे एडवोकेट, अजीत यादव एडवोकेट,बाबूराम, सुनील तिवारी,रोहित तिवारी शेरा, सरमन शुक्ला समेत तमाम अधिवक्ताओं ने नम आंखों से श्रद्दांजलि दी।

Related Articles

Back to top button