*भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी*

*इटावा।* सोमवार को दिवंगत हुए देश के दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को नवीन मंडी परिसर में बुधवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश इटावा की ओर से शोकसभा कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

*भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने स्वर्गीय नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा* कि इटावा जनपद का नाम पूरे देश और दुनिया में प्रतिष्ठित करने वाले समाजवादी नेता श्री मुलायम सिंह यादव भारतीय राजनीति की कितनी बड़ी शख्सियत थे,यह उनके अंतिम संस्कार में आए सभी राजनैतिक दलों के नेताओं और उनको दिल से चाहने वाली लाखों की भीड़ के आंसुओं ने साबित कर दिया।हमारा संगठन भी ऐसे महान जन नेता को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

*वरिष्ठ आढ़ती ज्ञान सिंह यादव ने कहा* कि नेताजी जब अध्यापक थे, तो उन्होंने मुझे पढ़ाया था और सदैव उनका स्नेह मुझे मिलता रहा।आज उनके न रहने पर ऐसा लगता है,जैसे हमारा संरक्षक चला गया हो।

*इसके अलावा* स्वर्गीय नेताजी को सहदेव यादव,प्रदीप यादव,अनंत अग्रवाल,राशिद खां,बिपिन आढ़ती, सतीश यादव,आशीष गुप्ता,हरगोविंद, पप्पू आढ़ती,अशोक यादव,राज वर्मा, राजीव यादव,पप्पन गुप्ता,अरविंद काशीपुरा समेत मंडी व्यापार से जुड़े अनेक आढ़ती व व्यापारियों ने नेताजी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button