पीईटी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कन्ट्रोल रूम में 2 प्रधानाध्यापक की हुई तैनाती
माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
रायबरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग, लखनऊ के माध्यम से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की लिखित परीक्षा 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 (शनिवार एवं रविवार) को प्रत्येक दिवस दो पाली, प्रथम पाली पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक जनपद रायबरेली के 31 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जानी है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) श्री अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि परीक्षा के सफल आयोजन हेतु कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर 0535-2203501 स्थापित है। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए डॉ राजेश कुमार यादव, प्रधानाध्यापक, राजकीय हाई स्कूल सूची मो0नं0 7958906174 एवं जय सिंह, प्रधानाध्यापक, राजकीय हाई स्कूल सनही मो0नं0 8765292131 को 15 एवं 16 अक्टूबर 2022 को प्रातः 05ः00 बजे सांय परीक्षा के सील्ड बाक्स जाम होने तक सम्बन्धित कार्यवाही समाप्त होने तक कन्ट्रोल रूम में तैनाती की गई है।