गुरुवार होने के बावजूद श्रद्धांजलि देने सैफई बड़ी।संख्या में पहुंचे लोग

फोटो:सैफई में मुलायम को श्रद्धांजलि देने आ रहे लोग

सैफई /जसवंतनगर (इटावा)। आमतौर पर इटावा और आसपास के जिलों में किसी की मृत्यु हो जाने पर गुरुवार के दिन मातम कुर्सी करने लोग नहीं जाते। इस दिन को इसके लिए उचित नहीं समझा जाता।

मगर स्व मुलायम सिंह यादव के 10 अक्टूबर को निधन और 11 अक्टूबर को उनके अंतिम संस्कार के बाद उनको श्रद्धांजलि देने वालों का जिस तरह से तांता लगा है, वैसा ही आज गुरुवार को भी मुलायम सिंह के पैतृक आवास पर लगा रहा। आज कई बड़े नेता भी पहुंचे, जिनमे सपा, भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के थे ही, बुंदेलखंड, पूर्वांचल और पश्चिम से आए लोग और किसान बड़ी संख्या शामिल थे।

एक अनुमान के अनुसार गुरुवार को सुबह से शाम तक करीब साढ़े चार हजार से ज्यादा गाड़ियां सैफई पहुंची। उनमें आए लोगों ने अपनी पुष्पांजलि नेता जी के चित्र पर अर्पित की।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ,प्रोफेसर रामगोपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, तेजप्रताप यादव , अभिषेक आदि दिन भर नेताजी के चित्र के सामने बैठे श्रद्धांजलि देने पहुंचने वालों का आभार व्यक्त करते रहे। नेता जी के भाई शिवपाल सिंह यादव और अभयराम सिंह के घरों पर भीड़ लगी रही।

मध्यप्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़, ,महाराष्ट्र, आदि प्रांतों से भी अनेक नेता आज सैफई पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने 3 दिन से सैफई के मार्गों पर लगाए गए बैरियर आज हटा दिए और लोगों को बिना बाधा के स्वर्गीय नेता जी के घर तक उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए जाने दिया ।

प्रशासन ने बड़ी संख्या में सफाई कर्मी लगाकर पूरी सैफई में आज से सफाई अभियान चलाया है ,ताकि सैफई आने वाले लोगों में सैफई की अच्छी छवि जा सके। आंध्र प्रदेश के विपक्ष के नेता ई के पल्लीनीवासन दोपहर सैफई पहुंचे। इसके अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और छात्र भी कतार बद्ध होकर नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे। भीड़ को देखते हुए अब।एक बड़ा पंडाल लॉन में बनाया जा रहा, जहां आराम से लोग नेता जी के चित्र पर पुष्पर्पण कर सकेंगे।

~वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button