चौ चरण सिंह कॉलेज नेता जी के निधन से शोकमग्न, शीघ्र मूर्ति लगेगी
फोटो: चौ चरण सिंह कालेज में श्रद्धांजलि अर्पित करते प्राचार्य डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा, डॉक्टर फतेह बहादुर सिंह आदि
सैफई/जसवन्तनगर(इटावा)।पूरे देश और प्रदेश में नेता जी के निधन से व्याप्त शोक की तरह चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हैंवरा आज भी नेताजी के निधन से शोक में डूबा हुआ है। आखिर क्यों न आखिर महाविद्यालय ने अपने संस्थापक और अपने अभिभावक मुलायम सिंह यादव को जो खोया है ।
गम और दुख के इस माहौल में महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवम छात्र छात्राओं ने अश्रु पूर्ति नेत्रों से बुधवार।को अपने अभिभावक को श्रद्धांजलि दी ।
महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन के केंद्रीय हाल में नेता जी के चित्र पर पुष्प मालाओं और पुष्प गुच्छों को अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई । प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा और उप प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह यादव एवम मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ अरविंद यादव द्वारा नेता जी को पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धासुमन अर्पित किया गए ।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार और समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य यादव , एनसीसी प्रभारी डॉ अजय यादव इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ प्रत्युष तिवारी ने पुष्पांजलि अर्पित करते को श्रद्धांजलि दी ।
इसके अलावा विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष एवम प्राध्यापको ने श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि देने बालो में एनएसएस वॉलंटियर्स एवम एनसीसी के कैडेट्स ने नेता जी को सलामी दी..”नेता जी अमर रहे , जब तक सूरज चांद रहेगा,नेता जी का नाम रहेगा” के नारों से सभागार गुंजायमान रहा ।
डॉ रमाकांत यादव, डॉ अरुण यादव , डॉ अवनीश यादव , डॉ जटा शंकर यादव , डॉ जान मोहम्मद, डॉ प्रमोद सिंह , डॉ वीरेंद्र यादव , डॉ प्रमोद शाक्य , डॉ सुरेश यादव , डॉ शीलेंद्र , डॉ न्रपेंद्र सिन्हा, डॉ देवेश यादव , डॉ उमेश सिंह, श्री सुरेन्द्र यादव , अवधेश मिश्रा, जयवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापको एवम छात्र छात्राओं ने अपने प्रिय नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सूत्रों ने बताया कि कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष और विधायक शिवपाल सिंह यादव यहां कालेज प्रांगण में नेता जी एक आदमकद मूर्ति कालेज परिसर में ठीक चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के बगल में लगवाने की तय कर चुके हैं।
~वेदव्रत गुप्ता