*राम काज कीन्हे बिनु, मोहि कहाँ विश्राम के साथ 14 अक्टूबर से पुनः प्रारम्भ होगा रामलीला का मंचन*
*भारी बारिश के चलते कार्यक्रम हुआ था स्थगित, रामलीला मैदान में हो गया था जलभराव*
रिर्पोट – नितिन दीक्षित,भरथना/9068284311
भरथना: कस्वे के जवाहर रोड स्थित रामलीला मैदान (मिडिल स्कूल) में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला का मंचन बड़ी ही धूम धाम से किया जा रहा था जिसमे कानपुर से आये रामलीला के कलाकारों के द्वारा बड़ी ही मनोहर रामलीला का मंचन किया जा रहा था जिसे देखकर नगर की जनता भाव विभोर हो जाती थी।
तभी अचानक से हुई भारी वरिश ने रंग में भंग डाल दिया और रामलीला मैदान में जलभराव हो गया जलभराव कुछ इस तरह बढ़ गया कि मैदान में पैर रखने की भी जगह नहीं बची. जिसके चलते रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा रामलीला के कार्यक्रम को मौसम की स्थिति ठीक होने तक स्थगित कर दिया था।
स्थगित किये गए कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बड़े भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि रामलीला का मंचन 14 अक्टूबर से पुनः प्रारम्भ होने जा रहा है जिसमे 14 अक्टूबर से आगामी 3 दिनों तक प्रतिदिन निर्धारित समय के साथ बड़ी ही धूम धाम से रामलीला का मंचन किया जायेगा जिसमे….
14 अक्टूबर दिन शुक्रवार को सायंकाल राम चन्द्र जी का राज्याभिषेक समारोह तथा नाटक।
15 अक्टूबर दिन शनिवार को रावन वाणासुर संबाद।
16 अक्टूबर दिन रविवार को लक्ष्मण परशुराम संबाद (परशुरामी) के साथ कार्यक्रम को पूर्ण किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने नगर की जनता से अनुरोध करते हुए कहा है कि सभी नगर वासी अधिक से अधिक संख्या में रामलीला प्रागंण में पहुचकर रामलीला की मनोहर झाकियों का आनंद ले।