मुलायम इंटर कालेज में हर कोई रो पड़ा, भाव भीनी श्रद्धांजलि

फोटो:नेताजी मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री के रूप में अपने नाम के रायनगर स्कूल में (फाइल फोटो)

जसवन्तनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के नाम पर करीब 25 वर्षों से चल रहे श्री मुलायम सिंह इंटर कालेज, रायनगर में हर कोई नेता जी के निधन की खबर को सुन रो पड़ा।

इस इंटर कालेज से नेता जी का अटूट नाता था। इसके संस्थापक प्रधानाचार्य स्व महाराज सिंह यादव नेता जी के संघर्ष के दिनों के न केवल अभिन्न।साथी थे, बल्कि कई बार नेता जी के संग जेल भीगए थे। यही नहीं पहली बार मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर स्व महाराज सिंह को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग का सदस्य बनाया था। रायनगर गांव का यह स्कूल सैफई से करीब पड़ता है और नेता जी का जब भी इलाके में दौरा लगता था, वह इस स्कूल में अवश्य ही आते थे। तब ही इस कालेज का नाम बदलकर संस्थापक महाराज सिंह ने श्री मुलायम सिंह इंटर कालेज कर दिया था।

नेता जी के निधन पर मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार से पूर्व कालेज प्रांगण में प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित हुई, जिसमे।नेता जी को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति की कामना की गई। बाद में पूरा कालेज अंतिम संस्कार में शरीक हुआ।

शोक सभा में शिक्षक,शिव प्रतापसिंह, अनिल प्रताप सिंह, ऋषि मिश्रा, रामचरित्र मिश्रा,शिव राज सिंह विशेष यादव, ओम प्रकाश, विनोद कुमार प्रदीप विश्वकर्मा , सुनील कुमार, अभिषेक कुमार राकेश कुमार शैलेंद्र कुमार ब्रजेंद्र कुमार आदि ने उपस्थित रहकर।भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

~वेदव्रत गुप्ता

——

Related Articles

Back to top button