समग्र क्रान्ति के अग्रदूत थे जय प्रकाश नारायण – मुकेश रस्तोगी
सपा कार्यालय में 118वीं जयन्ती मनायी गयी
माधव संदेश /ब्यूरो चीफ रायबरेली।समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में जय प्रकाश नारायण की 118वीं जयन्ती सादगी के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर समाजवादी व्यापार सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि जे.पी. समग्र क्रांति के अग्रदूत थे। पटना के रामलीला मैदान में उनके आवाहन पर बुलायी गयी रैली लोकतंत्र के इतिहास में अंकित है, श्रीमती इंदिरा गाँधी द्वारा घोषित आपातकाल के विरोध में क्रांति हुई थी।आपातकाल के दौरान मुलायम सिंह यादव को भी जेल मे बन्द कर दिया गया था। 19 महीने बाद जेल से रिहा हुए थे। प्रान्तीय सपा नेता ओपी यादव ने कहा कि जेपी आन्दोलन में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शरद यादव, लालू प्रसाद यादव, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी उसी आन्दोलन की उपज हैं। जय प्रकाश नारायण ने कभी कोई चुनाव नहीं लड़े, किसी सदन के नेता नहीं रहे, लेकिन भारतीय लोकतन्त्र को मजबूत करने के लिए हमेशा काम किया। 1977 में राजनीतिक परिवर्तन के जनक माने जाते हैं। इस अवसर पर महेन्द्र तिवारी, अनुज यादव बरवारी, सौरभ सिंह, कमलेश यादव, रणजीत सिंह, देवतादीन यादव आदि लोगों ने जे.पी. के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।