*बड़े दिल के नेता थे मुलायम सिंह यादव*

*🌹संघर्ष की राजनीति के प्रतीक पुरुष के रूप में पहचाने जाने वाले समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव अब हमारे बीच नहीं रहे। अपने अपने संबंधों को लेकर उनसे आत्मीय रिश्तों की अनुभूति रखने वाले असंख्य लोग आज इस बात की गवाही दे सकते हैं कि “नेताजी” से उन्हें कितना स्नेह और मान सम्मान मिला।

*एक मीडियाकर्मी होने के नाते मैं भी यह कह सकता हूं कि पत्रकारों का इतना खयाल और उनकी चिंता करने वाला शायद ही भारत की राजनीति में कोई दूसरा नेता रहा हो। मेरा भी उनसे कई प्रेस वार्ताओं एवं अन्य कार्यक्रमों में प्रत्यक्ष वास्ता हुआ, और जब वे प्रदेश के मुख्य मंत्री बने तो शायद मैं इटावा का पहला पत्रकार रहा, जिसने “देशधर्म” संपादक के रूप में व्यक्तिगत रूप से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर रूबरू होकर (सिर्फ मैं और नेताजी) का साक्षात्कार लिया था।*

*लगभग तीस साल पुरानी उनकी यादें आज भी बिलकुल ताजा सी लगती हैं। पूरे भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में इटावा को एक नई पहचान और नया क्षितिज प्रदान करने वाले नेताजी का निधन वास्तव में एक युग का ही अवसान है। जनता से व्यक्तिगत संबंध रखने वाला उनके जैसा बड़े दिल वाला नेता मिलना अब मुश्किल है।*

*एक पत्रकार और संयुक्त प्रेस क्लब इटावा का अध्यक्ष होने के नाते मैं अपने संगठन के समस्त साथियों की ओर से नेताजी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परमात्मा उनकी आत्मा को शांति एवं उनके समस्त परिवारीजनों व समर्थकों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे।*🌹🙏

*सुधीर मिश्र*

*संपादक, स्वर इंडिया*

*अध्यक्ष, संयुक्त प्रेस क्लब इटावा*

Related Articles

Back to top button