जादूगर “देव” ने रामलीला में दिखाए हैरतंगेज कार्यक्रम

फोटो – जादू कार्यक्रम का उद्घाटन करते जसवंतनगर कोतवाल ए. एस. सिद्दीकी

जसवंतनगर (इटावा)।रामलीला महोत्सव में रविवार शाम भरी वर्षा के बावजूद जादूगर की मैजिक दुनिया का कार्यक्रम बड़े ही रोमांचक ढंग से आयोजित हुआ।

मेले के भीड़ भरे कार्यक्रमों को शांति और सुचार व्यवस्था से संपन्न कराने वाले जसवंतनगर कोतवाल अब्दुल सलाम सिद्दीकी ने इस मैज़ीक नाइट का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि जसवंत नगर रामलीला में उन्होंने जो कार्यक्रम देखें और लीलाएं देखी वह वास्तव में अतुलनीय है। मैं जसवंत नगर की रामलीला से बहुत प्रभावित हूं । यहां की कमेटी इतनी मेहनत से इतना बड़ा आयोजन करती है ,उसके लिए बधाई की पात्र है ।

जादू का यह कार्यक्रम अयोध्या शोध संस्थान और संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित किया गया था। इसमें लखनऊ के उच्च कोटि के जादूगर देवराज सिंह देव जी ने जादू के कई भव्य कार्यक्रम दिखाए। उन्होंने जादू का तमाशा दिखाते हुए लोगों को हतप्रभ कर दिया । कई चीजों को गायब किया।जादूगर ने कई हैरतअंगेज कार्यक्रम दिखाएं, जो लोगों को दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर गया। राष्ट्रीय ध्वज को हवा में बना कर दिखाया। ।।पिछले वर्ष भी वर्षा के कारण उनका कार्यक्रम नहीं हो सका था। इस बार भी वर्षा हो रही थी, मगर उनके नाम को लेकर दर्शक बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू, संयोजक। अजेंद्र सिंह गौर ,महामंत्री हीरालाल गुप्ता, लीला संयोजक विवेक पांडे रतन तथा अन्य कमेटी सदस्यों ने जादूगर का अभिनंदन किया। जादू का यह कार्यक्रम पानी बरसते में करें करीब 2 घंटे चला । सभी ने सराहना की। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक लव कुश द्विवेदी का भी रामलीला समिति ने आभार व्यक्त किया। कल सोमवार को सायं नौटंकी का कार्यक्रम आयोजित होगा।

~वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button