*बारावफ़ाद के जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज बना आकर्षण*

● मोहम्मद साहब जन्म दिवस पर निकला बारा वफ़ाद का जुलूस● पुलिस प्रशासन की कड़ी नगरानी में भव्यता से निकला जुलूस

भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र में मोहम्मद साहब का जन्म दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है।

इस अवसर पर मुस्लिम बन्धुओं ने बड़ी ही भव्यता के साथ नगर भृमण को बारावफ़ाद पर जुलूस निकाला। जुलूस में मुस्लिम भाइयों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ उनके चहरों पर राष्ट्र प्रेम दिख रहा था।

आपको बतादें भरथना कोतवाली नगर अन्तर्गत रविवार को मुस्लिम भाइयों ने मोहम्मद साहब का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया,साथ ही बड़े धूमधाम से बारावफ़ाद का जुलूस निकाल कर खुशियां मनाईं,बारावफ़ाद के भव्य जुलूस में सामिल मुस्लिम भाइयों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहरता देखा गया जिसमें मुस्लिम बन्धुओं में राष्ट्र प्रेम भी साफ दिखाई दे रहा था। बारावफ़ाद के जुलूस में छह छोटा हाथी लोडर आदि पर भारी भरकम डी०जे०साउंड के अलावा तीन घोड़ों के साथ क्षेत्र के सौकड़ों मुस्लिम बन्धु मुस्लिम झंडा लेकर सामिल हुए थे। बारावफ़ाद का जुलूस भरथना नगर की बड़ी जामा मस्जिद से प्रारम्भ होकर स्टेशन रोड,श्रीनगर,जवाहर रोड,अनवर गंज, बजाजा लाइन चौराहा,तिलक रोड, मोतीगंज,पाली बम्बा, यादव नगर,बाजपेई नगर, सरांय रोड,बालूगंज, ब्रजराज नगर,पुराना भरथना सहित नगर के सभी मार्गो के अलावा नगर क्षेत्र की कई मुस्लिम बस्तियों में भृमण कर जामा मस्जिद पर ही जुलूस का समापन हुआ। बारावफ़ाद के जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम,तहसीलदार अशोक कुमार सिंह के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह और प्रभारी निरीक्षक मन्सूर अहमद व कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी मलोक चन्द के नेतत्व में बड़ी संख्या में पुलिस के उपनिरीक्षक पुलिस जवान व पीएसी बल तैनात रहा।

बारावफ़ाद पर निकाले गए जुलूस भृमण के दौरान मुस्लिम बन्धुओं ने जुलूस में सामिल लोगों को जगह जगह रोक कर जलपान करते हुए स्वागत सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button