दुकानदार के द्वारा भंडारे में उपयोग हेतु बेचा गया ख़राब रिफाइंड तेल 

विजय दशमी के पर्व पर होना था भंडारा, सर्व सेवा समाज के लोगो के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत

रिपोर्ट- नितिन दीक्षित, इटावा 9068284311

इटावा/बकेवर: कस्वे में विजयदशमी पर्व के दिन सर्व समाज के लोगों द्वारा एक भंडारे का आयोजन होना था. जिसमे किराने की दुकान से अन्य किराने के सामान के साथ साथ रिफाइन्ड तेल भी खरीदा गया था. रिफाइन्ड तेल की‌ समयावधि निकल जाने के बाद भी किराना दुकानदार के द्वारा खराब रिफाइन्ड तेल दे दिया गया। विजयदशमी पर्व के भंडारे को लेकर पूर्व संध्या पर भोजन का निर्माण किया जाना था।

रात9:00 बजे एक मिलावट खोर दुकानदार द्वारा खराब तेल दे दिया गया। भंडारे के आयोजन में सदस्य द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिलावट खोर दुकानदार की शिकायत की गयी है। भंडारे के आयोजन के सदस्य ऋषभ पोरवाल, मनीष पोरवाल, प्रवेश शर्मा, राहुल तिवारी, बादल कठेरिया आदि के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत में बताया गया है कि दशहरा की पूर्व संध्या पर सर्व समाज के लोगों के सहयोग से भोजन के भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें भंडारे के लिए उपयोगी सामान दशहरे की पूर्व संध्या पर लिया जाना था। मेरे द्वारा पप्पन किराना स्टोर भरथना रोड बकेवर से भंडारे के सामान का परचा दिया गया जिसमें दशहरे की पूर्व संध्या पर दुकानदार द्वारा रात्रि 9:00 बजे सामान को दिया गया. समय कम होने के चलते और दुकानों के बंद होने के कारण सभी लोग दूकानदार की बातो में आ गये और खराब रिफाइंड तेल जिस की समय अवधि कई महीनों पहले पूर्ण हो चुकी थी। उसे अन्य खाघ सामग्री के साथ ले आये. जब रिफाइन्ड तेल ख़राब होने की जानकारी हुई तो भंडारे के आयोजन सदस्य द्वारा दुकानदार से खराब तेल देने की बात का विरोध किया गया जिसको लेकर दुकान दार ने किसी भी तरह का संतोष जनक जवाब नही दिया। वही भंडारे के आयोजन के सदस्यों तथा नगरीय लोगों ने खाद्य विभाग से मांग की है कि इन मिलावट खोर दुकानदारों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो सके।

Related Articles

Back to top button