पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
जनपद- मैनपुरी/रिपोर्ट अमर जीत सिंह/मो नंबर 7088796465
मैनपुरी। मैनपुरी पुलिस ने बीते 2 सितम्बर को बेवर थाना क्षेत्र के खिरिया में हुई किसान की हत्या का खुलासा किया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने विरोधियों को फंसाने के लिए 4 नामजदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । लेकिन घटना की सत्यता कुछ और ही निकली और गहनता से जांच के बाद पुलिस ने नया खुलासा किया और पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । जिसके कब्जे से पुलिस ने आला कत्ल तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है ।पुलिस अब आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है ।