*डीएम-कप्तान के समाधान दिवस में आईं पाँच शिकायतें*
● मौके पर नही निपटी कोई शिकायत

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली परिसर में शनिवार को सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसएसपी को क्षेत्र के पांच फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
हालांकि आलाधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को प्रार्थना पत्र सौंपकर मामले की मौके पर पहुचकर जाँच करने और समस्या का निस्तारण करने के आवश्यक निर्देश दिए हैं।
आपको बतादें भरथना कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी अवनीश राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने भरथना के उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत व कोतवाल मन्सूर अहमद की मौजूदगी में क्षेत्र से पहुँचे पांच फरियादियों की समस्यायें सुनकर सम्बन्धित अधिकारी और कर्मचारियों को प्रार्थना पत्रों को मौके पर पहुँच जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के मौके पर क्षेत्र के ग्राम खन्ता की नीरज कुमारी ने मकान निर्माण में विवाद,ग्रामपंचायत सैंफी की प्रधान सरोज देवी पत्नी पूर्व प्रधान अभयराम जाटव ने जर्जर प्रार्थमिक विद्यालय निर्माण कराने और नन्हे मुन्हे छात्र-छात्राओं का जीवन सवारे की गुहार लगाई है। वहीं ईकारपुर के प्रह्लाद सिंह ने पिता की पैतृक भूमि पर दबंगों द्वारा किये जा रहे अबैध कब्जे को रुकवाए जाने के सम्बंध में कार्यवाही की गुहार लगाई है। ग्राम मेढ़ी के गंगा और ग्राम भजोरपुरा के अजेंट सिंह ने जमीन विवाद से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर भरथना तहसील क्षेत्र के समस्त राजस्व विभाग कर्मी कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी मलोक चन्द व पुलिस के सभी उपनिरीक्षक व कांस्टेबल मौजूद रहे।