इटावा लॉयन सफारी पार्क में वनों एबम वन्य जीवों के संरक्षण सप्ताह कार्यक्रम का हुआ समापन

इटावा, 07 अक्टूबर। वनों एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं सवर्धन हेतु जन जागृति उत्पन्न करने के उद्देष्य से वन्य प्राणि सप्ताह का आयोजन दिनांक 01 अक्टूबर से इटावा सफारी पार्क में किया गया। इटावा सफारी पार्क के निदेशक डा0 शेष नारायण के निर्देशन में वन्य प्राणि सप्ताह के सातवे दिन दिनांक 07.10.2022 को स्पोर्टस एडवेंचर का आयोजन किया गया। समापन अवसर पर सफारी पार्क के निदेशक डा0 शेष नारायण द्वारा प्रतिभागी छात्र छात्राओं को आशीवचन दिया गया।
दिनांक 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक आयोजित की गयी प्रतियोगिता के परिणाम की भी घोषणा की गयी। जिसमें दिनांक 01 अक्टूबर को आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में ख़ुशी तिवारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर शुभी गौतम व अंषिका वर्मा तथा सांत्वना पुरस्कार में सूर्यांश मिश्रा, समृद्धि सक्सेना, ख़ुशी मिश्रा, अनन्या शुक्ला रही। दिनांक 01 अक्टूबर को आयोजित पारिस्थितिकी तंत्र में बाघ का महत्व विषय पर भाषण प्रतियोगिता में पलक सिंह प्रथम स्थान, अराध्या द्वितीय स्थान एवं आर्यन सौन्देले तृतीय स्थान पर रहे। दिनांक 03.10.2022 को आयोजित चित्रकला सीनियर वर्ग में सिद्धि मिश्रा प्रथम, यश दुबे द्वितीय, कमलकान्त एवं फुजैल खान तृतीय स्थान पर रहे तथा चित्रकला जूनियर वर्ग में सलोनी प्रथम, नितिन गौतम द्वितीय, अरविका गौतम तृतीय स्थान पर रहे। दिनांक 04 अक्टूबर को आयोजित वन्यजीव छायांकन प्रतियोगिता में अनुराग प्रथम, अमन व रिषभ द्वितीय, अभय सिंह तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही दिनांक 04 अक्टूबर को आयोजित चम्बल के घड़ियाल एवं उनके प्राकृतवास पर भाषण प्रतियोगिता पर लिंकन गोयल प्रथम, अभय सिंह द्वितीय, शिवांशु पारासर तृतीय स्थान पर रहे। दिनांक 05 अक्टूबर को आयोजित स्थानीय पक्षियों की पहचान प्रतियोगिता में आकाश कुमार प्रथम, आर्यन चौधरी द्वितीय, कुअंर प्रताप सिंह तृतीय व आलोक सिंह सांत्वना पुरस्कार दिया गया तथा 05 अक्टूबर को आयोजित ‘‘जनपद इटावा में पायी जाने वाले चिड़ियाँ’’ विषय पर रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा गुप्ता, सौम्या चौहान, आस्था राठौर प्रथम स्थान, प्रतिष्ठा, स्वाती, श्रेष्ठा द्वितीय स्थान तथा लवी, काव्या, तेजस्वनी तृतीय स्थान पर रही। दिनांक 06 अक्टूबर को आयोजित नेचर क्विज प्रतियोगिता में दीपांशु व आकाश प्रथम, वंषिका धनगर व श्वेता द्वितीय तथा प्रषांत कुमार व मो0 हाषिर तृतीय स्थान पर रहे। दिनांक 07 अक्टूबर को आयोजित स्पोर्टस एडंवेचर पर कैरम जूनियर वर्ग में काव्य प्रथम व अंतस द्वितीय स्थान पर रहे तथा कैरम सीनियर वर्ग में राजपाल प्रथम, कनक गोयल द्वितीय व सुरभि पाल तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही टेबुल टेनिस एकल प्रतियोगिता को सुनिधि मिश्रा विजयी हुई तथा युगल वर्ग में आकाष कुमार व विकास कुमार विजयी हुए। वन्यप्राणी सप्ताह 2022 के ओवर आल प्रतियोगिता की चल वैजन्ती संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल को प्रदान की गयी
वन्यप्राणि सप्ताह के समापन अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री अषोक कुमार निमेष, बायोलॉजिस्ट श्री बी0एन0 सिंह, एजूकेषन आफीसर श्री कार्तिक द्विवेदी, फील्डसुपरवाइजर श्रीप्रकाष शुक्ला, श्री शशांक पटेल, श्री अशोक शाक्य आदि उपस्थित रहे।