उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में हुआ भूस्खलन, नदियों का जलस्तर बढने से परेशान हुए लोग

उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। वहीं देहरादून समेत तमाम हिस्सों में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण तटीय इलाकों में खतरा बना हुआ है।

बारिश के कारण एनएच-94 ऋषिकेश-गंगोत्री नैशनल हाइवे नागनी के पास लगातार लैंडस्लाइड होने से सोमवार दोपहर पहाड़ तेजी से दरकने लगे और देखते ही देखते बड़े-बड़े बोल्डर बड़ी तेजी से नीचे सड़क की ओर गिर गए।

उनके निकलते ही कुछ ही पल में पूरा पहाड़ नीचे सड़क पर भरभराकर बिखर गया। इस कारण सड़क मार्ग बाधित है। हादसे का मुख्य कारण ऑल वेदर रोड के लिए सड़क की कटिंग को माना जा रहा है। इस भूस्खलन की चपेट में आकर इलाके की पेयजल लाइन, बिजली लाइन और जड़धार गांव जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button