*खाद से भरी टैक्टर ट्राली वैन से टकराई चार घायल*

ताखा-ऊसराहार,इटावा।ऊसराहार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बासक रजवाह व समथर चौपला मार्ग पर गुरुवार की सुबह करीब साढे छ: बजे समथर बम्बा से चौपला की ओर जा रही एक मारुति वैन कार व चौपला की तरफ से डीएपी खाद से भरे आ रहे एक टैक्टर ट्राली ग्राम अमथरी के समीप भिड़न्त हो गई। आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार हुई कि टैक्टर मयट्राली के पलट गया और ट्राली में भरी डीएपी खाद की बोरियां बम्बा में जा गिरी, वहीं मारुति वैन कार चालक रामप्रकाश पुत्र दयाराम निवासी बरालोक पुर थाना चौबिया व वैन में सवार सतीशचंद्र यादव पुत्र बाला यादव,अनीता पत्नी सतीशचंद्र यादव,कु०प्रिया यादव पुत्री सतीशचंद्र यादव निवासी नगला सवी थाना चौबिया घायल हो गये। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को मारुति वैन कार से बाहर निकाला और ऊसराहार पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सरसई नावर सीएचसी भेजा है।
ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया दुर्घटना कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है साथ ही टैक्टर को जेसीबी के सहयोग से खड़ा करवाया गया और पानी में पड़ी डीएपी खाद की बोरी को बाहर निकला जा रहा है।