*छात्रों को मिलीं छात्रवृति परीक्षा में सहायक पुस्तकें*

● राष्ट्रीय आय-योग्यता पर आधारित छात्रवृति परीक्षा 6 नबम्बर को होगी सम्पन्न

ताखा-ऊसराहार,इटावा। ताखा विकास खण्ड क्षेत्र में विज्ञान एआरपी अनिल दुबे ने छात्रवृति परीक्षा से संबंधित सहायक पुस्तक एवं नोट्स छात्र-छात्राओं को भेंट किए हैं।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा उत्तीर्ण करने पर कक्षा नौ से बारह तक प्रत्येक माह एक हजार रूपए प्रदान किए जायेगे।

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा की तिथि 6 नवंबर है। इस परीक्षा में ताखा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को सम्मलित करने के लिए विज्ञान एआरपी अनिल दुबे लगातार शिक्षकों अभिभावकों व छात्र-छात्राओं से संपर्क कर रहे है। सपोर्टिंग सुपरविजन के साथ साथ कंपोजिट विद्यालय कठौतिया में अनिल दुबे ने पहुंचकर कर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से चर्चा की। परीक्षा की तैयारी में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो उसके लिए कई छात्रों को परीक्षा से संबंधित सहायक पुस्तक,विज्ञान विषय के नोट्स दिए। सभी छात्रों के साथ बैठकर उनका मनोबल बढ़ाया। परीक्षा के पाठ्यक्रम को बारीकी से समझाया। रीजनिंग के प्रश्नों को हल करने का आसन तरीका बताया। विज्ञान के ऊष्मा चालन की विधियों को एक गतिविधि के माध्यम से समझाया।इस परीक्षा में सरकारी स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाले एवं जिनके परिवार की सभी स्रोतों से आय साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक न हो छात्र-छात्राएं शामिल होगे। उत्तीर्ण करने के बाद सभी को कक्षा नौ से बारह तक प्रत्येक माह एक हजार रुपए की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राधाकृष्ण,श्रीमती संगीता, रूबी गुप्ता,शैलेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह,रणधीर सिंह, शोभाराम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button