अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल, रिफर
* कोर्ट जा रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घायल को अपने वाहन से अस्पताल में कराया भर्ती

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर पूठा गावं के समीप एक मोटर साइकिल मे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया।
घटना के समय मौके से निकल रहे क्षेत्राधिकारी पुलिस अजीतमल प्रदीप कुमार ने हाईवे पर घायल अवस्था मे पड़े व्यक्ति को देख कर एम्बुलेंस को सूचना दी। लेकिन काफी देर तक एम्बुलेंस नही पहुचनें पर उन्होंने स्वयं अपनी गाड़ी से अजीतमल स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया कोयला नगर कानपुर निवासी जय करण सिंह ( 60 वर्ष ) पुत्र स्व अतवल सिंह गुरुवार की दोपहर मोटर साइकिल से अपने घर कानपुर जा रहे थे तभी अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर पूठा के समीप मोटर साइकिल में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय क्षेत्राधिकारी अजीतमल प्रदीप कुमार औरैया कोर्ट जा रहे थे। उन्होंने अपनी गाडी रोक कर हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस को सूचना दी। लेकिन एम्बुलेंस समय से न पहुंचने पर क्षेत्राधिकारी ने अपनी गाड़ी से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल मे भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको रेफर कर दिया।