*कस्बा नवीगंज में धूमधाम से निकली भगवान श्रीराम की बारात*

जनपद-मैनपुरी रिपोर्ट-अमर जीत सिंह मो नंबर- 7088796465
मैनपुरी। मैनपुरी जिले के कस्बा नवीगंज मे देर रात्रि भगवान श्री राम की बारात धूमधाम से निकाली गई। राम बारात का नगर में कई जगह स्वागत किया गया। प्रभु श्री राम की बारात में पुष्प वर्षा की गई। बेवर थाना अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने फीता काटकर राम बारात का शुभारंभ किया।
राम दरबार की आरती उतारी आरती उतार कर वारात को रवाना किया रामलीला कमेटी अध्यक्ष ऋषी प्रधान ने बेवर थाना अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा व नवीगंज चौकी प्रभारी रिंकेश शर्मा का भव्य जोरदार फूल माला से स्वागत किया। राम बारात मे अनेक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। बैंड बाजों की धुन पर भक्त थिरकते दिखे। भगवान राम समेत कई देवी-देवताओं के स्वरूपों की आरती उतारी गई ।राम बारात श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बा नवीगंज में भ्रमण कर रामलीला मैदान पहुंची।वहां पर भगवान राम व सीता का विवाह संपन्न हुआ। शांतिपूर्वक बारात निकाली गई।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।