चोरों ने बनाया पंचायत भवन को निशाना

माधव संदेश/तहसील रिपोर्टर श्रवण कुमार
रायबरेली/लालगंज। लालगंज सरेनी क्षेत्र के काजीखेड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों को यह खबर हुई की पंचायत भवन के गेट का ताला तोड़ कर चोरों ने पंचायत भवन में रखें कंप्यूटर, लैपटॉप, बैट्रा व सीसीटीवी मे चोरों ने हाथ साफ कर दिया , काजीखेड़ा ग्राम प्रधान रामबरन सिंह ने बताया कि जब हमको सुबह इस बात की खबर हुई कि पंचायत भवन में चोरी हो गई है तो मैं तत्काल मौके पर पहुंचा और देखा तो पंचायत भवन के कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने कंप्यूटर कक्ष में रखे सामान को चोरी कर के करके रफूचक्कर हो गएl ग्राम प्रधान का कहना है कि पुलिस को सूचना देने जा रहे हैं, फिलहाल कहीं ना कहीं ग्रामीण लगातार क्षेत्र में हो रही चोरियों से दहशत में जीने को मजबूर हैंl