11 अक्टूबर को भरथना पहुचेगे संजय मित्तल, कार्यक्रम की तैयारी हेतु किया गया भूमि पूजन 

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना 

भरथना: कस्वे में इटावा रोड पर स्थित एसएवी ग्राउंड में 11 अक्टूबर को बाबा खाटू श्याम के भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा, जिसको लेकर तैयारिया प्रारंभ कर दी गई है. साथ ही आज बुधवार को भूमि पूजन किया गया है. आगामी मंगलवार को प्रथम श्री श्याम नाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सुप्रिसिद्ध भजन गायक संजय मित्तल के साथ राकेश लख्खा, मनीष शुक्ला, साध्वी मोनू शर्मा आदि जाने माने भजन गायक पहुचेगे. जिसको लेकर तैयारिया जोरो पर है. उक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन किया गया।

आपको बता दें कि संजय मित्तल एक भजन गायक हैं, जो विभिन्न शैलियों में कई हिट भजन दे चुके हैं। संजय मित्तल जिन्हें आमतौर पर संज के नाम से भी जाना जाता है, जो एक भारतीय गायक हैं। वह पंजाब के एक सिख परिवार से हैं। ये एक भारतीय रॉक एंड रोल गायक जिनके सबसे लोकप्रिय गीतों में “कभी रूथना ना”, “खाटू श्याम भजन” और “खाटू के बाबा श्याम” शामिल हैं। संजय मित्तल भारत के सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक हैं। संजय मित्तल द्वारा गाया गया पहला गीत “श्री श्याम कथा” था। “श्री श्याम टेल” उनका पहला भजन था जिसे उन्होंने गाया था। उन्होंने YouTube पर एक इंटरव्यू के दोरान बताया की जो वो अपना पहला भजन गा रहे थे, तो उनके पैर कांप रहे थे। और उस दिन से बह आज तक लोकप्रिय है। और उनके सभी दर्शक उनकी आवाज के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उनकी आवाज पूरी दुनिया में मशहूर है।

भरथना नगर के सभी श्याम प्रेमी संजय मित्तल का स्वागत करने तथा श्याम भक्ति में सरावोर होने का बेसब्री से इन्ताजार् कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button