*आस्था-प्रसाद वितरण कर देवी दरबार में माथा टेका*
● पूर्व चेयरमैन दम्पति को मिला आशीर्वाद● नवदुर्गा पूजा समिति ने किया सम्मानित

भरथना,इटावा। भरथना नगर क्षेत्र के मोहल्ला मोतीगंज अन्तर्गत भव्य देवी दर्शन पूजा महोत्सव के चलते बीती सोमवार की रात्रि विशालकाय प्रांगण श्री राजाराम पीतल बालो के अहाता में आधुनिक व रंगबिरंगी साज-सज्जा के बीच भव्य पाण्डाल में उच्च सिंहासन पर विराजमान जगतजननी माँ भगवती के महोत्सव में भरथना नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष रंजना यादव ने देवी माँ का भोग लगाकर प्रसाद वितरण कराया,वहीं उनके उधोगपति पति व सपा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ गुल्लू यादव ने माँ भगवती के दरबार मे माथा टेक कर देवी माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया है।
इस मौके पर श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव रजि० भरथना समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने समारोह के अतिथि सपा नेता गुल्लू यादव व विशिष्ठ अतिथि व्यापारी रनिया गांधी का सम्मान करते हुए प्रतिकचिन्ह भेंट किये।
इस बीच श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव रजि० द्वारा चल रहे 26वें श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव पण्डाल में
आचार्य अमित मिश्रा व राहुल दीक्षित द्वारा सांय पूजन अर्चन,आरती के साथ भक्तों के दर्शनार्थ खोले जाने वाले माँ दुर्गा के स्वरूपों के दर्शन किये और श्रद्धालु भक्तजन ने सामूहिक रूप भाग लेकर दर्शन पूजा अर्चना की है। समारोह के दौरान समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल, भरत पोरवाल,देवेन्द्र पोरवाल,दीपू अवस्थी,रूप किशोर गुप्ता,चेतन स्वरूप पोरवाल,राजेश यादव पण्डा,अवनेश शुक्ला,राजू साँई,अनिल श्रीवास्तव, राजीव पोरवाल,लॉली पोरवाल,प्रदीप गुप्ता, सहित समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।