*धोका धड़ी कर जीजा ने वेसुध माँ से कराया बैनामा*
● ब्लड कैन्सर पीड़िता के निधन से पहले दामाद ने करा लिया बैनामा
भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमपुरा सिंहुआ निबासी नीलेश कुमार पुत्र शंकर दयाल ने भरथना उपजिलाधिकारी को सौंपे प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया है,कि उसकी एक बहन की ससुराल इटावा जनपद के थाना सैंफई अन्तर्गत ग्राम बरौली में है।
नीलेश के अनुसार उसकी माँ द्रोपति देवी ब्लड केंसर रोग से पीड़ित थी। जिसपर उसका बहनोई इलाज कराने अपने घर ले गया था। इसी बीच उसके नामजद बहनोई ने उसकी ब्लड केंसर पीड़ित वेसुध माँ द्रोपती से धोका धड़ी कर ग्राम पंचायत सिन्हुआ में मौजूद कृषि भूमि गाटा संख्या 2131 का फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया। जिसकी जानकारी परिजनों को नही हो सकी,इसी बीच ब्लड केंसर पीड़ित वेसुध माँ द्रोपती देवी का विगत बर्ष 2021 की दिनांक 25 अक्टूबर को दुःखद निधन हो गया था।
धोका धड़ी कर कराये गये फर्जी बैनामा की जानकारी होने पर जब नामजद बहनोई से बैनामा बापस करने का अनुरोध किया गया तब बहनोई पहले तो बैनामा बापस करने की कहता रहा लेकिन अभी कुछ दिनों पूर्व पता चला है कि उसके बहनोई ने गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए पैतृक भूमि के स्वामी होने के बाबजूद ग्राम सिन्हुआ के किसी अन्य व्यक्ति के नाम बैनामा कर दिया है। जब वह अपनी कृषि भूमि की जुताई करने पहुँचा तब गांव के कुछ नामजदों ने उसे खेत की जुताई करने से रोकते हुए बताया कि तुम्हारे बहनोई ने यह कृषि भूमि हमे बेच दी है जिसका बैनामा हमारे नाम है। पीड़ित ने भरथना एसडीएम को सौपे प्रार्थना पत्र में नामजद बहनोई के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है।