युवक को रोककर बाइक सबार दो बदमाशों ने पीटा
● घायल युवक ने 5 हजार रूपये लूटने का लगाया आरोप

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला सती के ब्रजेश कुमार पुत्र जसबन्त सिंह ने भरथना कोतवाली पुलिस को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया है कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे वह बहिन के घर इटावा जाने को अपने घर से निकला था। जब वह समथर बम्बा सम्पर्क मार्ग पर पैदल चल रहा था इसी बीच पीछे से एक बाइक पर सबार दो व्यक्तियों ने नगरिया यादवन गांव के निकट इंटर कालेज के पास उसे रोका लिया और कहा जा रहे हो पूछते ही दोनों युवकों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू करदी,एक पत्थर से उसका सिर फोड़ दिया जिससे वह बुरी तरह से लहुलुहान हो गया। जिसपर बाइक पर सबार दोनो युवकों ने बदमाशी के चलते उसकी जेब मे रखे 5 हजार रूपये भी लूट लिए,और शिकायत करने पर बदमाश जान से मारने की धमकियां देकर भाग जाने में सफल हो गया है।
मारपीट और लूट का शिकार हुए ब्रजेश कुमार ने पुलिस को सौंपे प्रार्थना पत्र में नामजद बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है।