इटावा,वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने शाहगंज की सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने शाहगंज की सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए

इटावा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने क्षेत्र के शाहगंज की सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया है उन्होंने आज सड़क निर्माण का निरीक्षण किया और ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि इस सड़क को मैंने अपने पिछले कार्यकाल में भी बनवाया था लेकिन सीवर लाइन पड़ने के कारण यह सड़क खराब हो गई थी, पिछले कई महीनों पहले भी मैंने पूरी सड़क की मरम्मत भी कराई थी, अब इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया है, जनता को कोई भी परेशानी न हो इसके लिए मैं पूरा प्रयास करता हूँ और करता रहूँगा।