गोवर्धन विकासखंड के ग्राम लोरिया पट्टी के प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर हालत में

नहीं है प्रशासन का कोई ध्यान एक और हादसे का इंतजार

लोकेशन /- गोवर्धन ( मथुरा )रिपोर्ट /- प्रताप सिंह मोबाइल नंबर /- 8273787720

गोवर्धन विकास खंड के गांव लोरिया पट्टी के प्राथमिक विद्यालय और सौख के देहात गांव तसीया में विद्यालय की बिल्डिंग जर्जर हालत में प्रधानाध्यापक भूप सिंह ने बताया कि कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं मौखिक भी अवगत करा चुके हैं 2 दिन पहले ही बीएसए महोदय दौरे पर आए थे उनको भी अवगत कराया लेकिन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है दो दिन पहले भी माट ब्लॉक के गांव बेगमपुर में विद्यालय की छत गिरने से बच्चे घायल हुए थे लेकिन प्रशासन का फिर भी कोई ध्यान नहीं है प्रशासन का एक और हादसे का इंतजार कर रहा है पत्रकार बंधु तब विद्यालय में पहुँचें बच्चों से पूछा तो बच्चों ने बताया कि हम को पढ़ते समय बहुत डर लगता है छोटे-छोटे टुकड़े लेंटर छत से गिरते रहते हैं एक बार एक बच्चा घायल भी हो गया इधर विद्यालय की दीवार की साइड से गंदगी का अंबार है जो कि बच्चों के लिए बीमारी का संकेत दे रहा है बच्चों ने बताया कि जहां सांप निकलते हैं विद्यालय में बच्चे भयभीत नजर आते हैं बरसात होने के कारण बच्चे बिल्डिंग से बाहर भी नहीं पढ़ सकते बिल्डिंग की छत में सरिया लेंटर के टुकड़े बिल्कुल जर्जर की हालत में जो कि कभी भी हादसे का शिकार बच्चे हो सकते हैं कई बार अवगत कराने के बावजूद भी प्रशासन की नींद नहीं खुली है प्रशासन सोया है कुंभकरण नींद प्रशासन कर रहा है हादसे का इंतजार 2 दिन पहले ही माट ब्लॉक के बेगमपुर गांव की घटना से भी नहीं खुली नींद देखना होगा कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है गोवर्धन विकास खंड के गांव तसीया में भी मामला देखने को मिला है बताया कि सौख देहात के गांव तसिया के स्कूल की बिल्डिंग भी जर्जर हालत में उन्होंने ग्राम प्रधान सेक्रेटरी बीएसए सभी को लिखित दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है देखना होगा प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

Related Articles

Back to top button