*विदाई से पूर्व देवी दर्शन में छलक उठी आँखें*

भरथना,इटावा। भरथना के मोतीगंज स्थित राजाराम पीतल बालों के अहाता में और ग्राम मोढ़ी मोड़ सेंगर नदी पुल के समीप ॐ श्री पागल बाबा गंगा सागर धाम में सजाये गये भव्य दरबारों में माँ भगवती की विदाई की बेला आते ही छलकती पीडा के साथ श्रद्धालु भक्तजनों ने विशालकाय प्रांगण में आधुनिक रंगबिरंगी साज-सज्जा के बीच भव्य पाण्डालों में उच्च सिंहासन पर विराजमान जगतजननी माँ दुर्गा का आवाहन किया। सांय दर्शन पूजन उपरान्त श्रद्धालु भक्तजनों ने सामूहिक रूप से संगीतमयी आरती में सम्मिलित होकर माँ के गगनभेदी जयघोषों से समूचा पाण्डाल गुंजायमान कर दिया।

शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बा के बकेवर रोड स्थित ऊँ श्री पागल बाबा गंगासागर धाम मोढी पर श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव का बडी ही धूमधाम से आयोजन चल रहा है। रंगबिरंगी लाइटों से सुसज्जित सम्पूर्ण मन्दिर परिसर में अद्भुत व मनमोहक साज-सज्जा के बीच बने माँ महिषासुर मर्दनी के भवन पर पुरोहितों द्वारा प्रतिदिन पूजन अर्चन व आरती की जा रही है। वहीं प्रतिदिन श्रद्धालु भक्तजनों के लिए माँ के नये-नये स्वरूपों के दर्शन कराये जा रहे हैं तथा सांय संगीतमयी ध्वनियों पर सम्पन्न होने वाली आरतियों में श्रद्धालु भक्तजन सामूहिक रूप से अपनी आराध्य देवी की स्तुति कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान ऊँ श्री पागल बाबा गंगासागर धाम भरथना के मुख्य न्यासी कार्यक्रम संयोजक श्यामसुन्दर चौरसिया, अरविन्द चौरसिया,आशू चौरसिया,श्रीकृष्ण अवस्थी,अरूण पोरवाल मुखिया,रवि सिद्धार्थ,आशू शुक्ला,संजय मिश्रा आदि लोग व्यवस्था की देखरेख में लगे रहे।

वहीं नगर के मोतीगंज स्थित राजाराम पोरवाल पीतल वालों के हाता में श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव रजि०भरथना के तत्वाधान में चल रहे 26वें श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव में भी विशेष साज-सज्जायुक्त दरबार में माँ दुर्गा का मनमोहक भवन तैयार किया गया है। जहाँ आचार्य अमित मिश्रा द्वारा सांय पूजन अर्चन,आरती के साथ प्रतिदिन भक्तों के दर्शनार्थ खोले जाने वाले माँ दुर्गा के स्वरूपों के दर्शन कर श्रद्धालु भक्तजन सामूहिक रूप से पाण्डाल में उपस्थित होकर संगीतमयी ध्वनियों के साथ आरती का गुणगान कर रहे हैं। वहीं माँ दुर्गा की विदाई के बेला समीप आते ही श्रद्धालु भक्तजनों के मन में पीडा भी छलक रही है। कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष नेक्से पोरवाल,भरत पोरवाल, देवेन्द्र पोरवाल,दीपू अवस्थी,अवनेश शुक्ला, राजू साँई,अनिल श्रीवास्तव,बृजकिशोर गुप्ता रूपे,राजीव पोरवाल, विपिन पोरवाल छोटे, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, हरिओम दुबे,चेतन पोरवाल,लॉली पोरवाल, प्रदीप गुप्ता,ओमजी पोरवाल,रामचन्द्र सहित समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Back to top button