अधिकारियों के संरक्षण में बछरावां विकासखंड की किसी ग्राम सभा में नहीं बटा राशन

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

बछरावां रायबरेली ‌– एक तरफ सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों और गरीबों को मुफ्त में राशन देने की योजना संचालित करके उनके परिवार का भरण पोषण करने का प्रयास कर रही है। वहीं अधिकारियों का तो यह आलम है कि सितंबर माह में पूरे विकासखंड के किसी भी कोटेदार द्वारा राशन नहीं वितरण किया गया। यही नहीं अगस्त माह के 30 और 31 तारीख के अलावा 2 तारीख तक सितंबर में राशन वितरण अगस्त माह का किया गया। जबकि पूरा सितंबर माह बीत जाने के बाद अक्टूबर माह चल रहा है। लेकिन गरीबों को राशन नहीं दिया गया कोटेदारों से जानकारी ली गई तो बताया कि राशन आया ही नहीं तो हम वितरण कैसे करें। जब इस बारे में संवाददाता ने सप्लाई इंस्पेक्टर महाराजगंज से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जिन लोगों का चना नमक तेल बाकी टाउन में 35 लोगों का उनको बांटा जाएगा। लेकिन जब सितंबर माह के राशन के बारे में जानकारी ली गई तो गोलमोल करके मामले की लीपा पोती करने लगे। इससे लगता है कि जिले के खाद्य विभाग के अधिकारियों से लेकर सप्लाई इंस्पेक्टरों की तक कोटेदारों के साथ मिलकर सितंबर माह का पूरा राशन ही हजम कर गए और गरीब भूखों मर रहे हैं। सरकार की महत्वपूर्ण अन्न योजना को मटिया मेट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है इन अधिकारियों पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही है कब इनके कार्यों पर लगाम लगाई जाएगी और कब गरीबों को मिलेगा अन्न योजना का राशन।

Related Articles

Back to top button