पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर किया गया श्रद्धा सुमन अर्पित

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

आज 2 अक्टूबर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा ध्वजारोहण करने के उपरांत महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रपति लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा बताए गए तीन सिद्धांत स्वच्छता सहिष्णुता स्वावलंबन पर बल देते हुए आम जनमानस के साथ ही प्रत्येक पुलिसकर्मियों को इसे आत्मसात करने हेतु कहा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को कंबल वितरित किए गए तथा पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरित करके निष्ठा ईमानदारी और कर्मठता से कर्तव्य का संपादन करने हेतु उत्साहवर्धन भी उनका किया गया।पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं स्वच्छता अभियान का जिम्मा उठाया गया और पुलिस लाइन परिसर बैरक कार्यालय को सदैव साफ सुथरा बनाने अनुशासन रहने के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए इस दौरान 300 पुलिसकर्मी रहे मौजूद।

Related Articles

Back to top button