रायबरेली सर्विलांस टीम ने रिकवरी कर लगभग खोए हुए 105 स्मार्टफोन किए गए बरामद
माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली
जनपद रायबरेली में आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया कि लगातार जनपद में फोन खो जाना और चोरी हो जाना है जिसकी लगातार शिकायतें आ रही थी जिसके लिए सर्विलांस टीम एवं मीडिया सेल टीम को लगाया गया और जल्द से जल्द उन मोबाइलों को खोजा गया जहां लगभग आज 105 स्मार्ट फोनों को बरामद किया गया जिन की मार्केट कीमत लगभग ₹1500000 बताई जा रही है स्मार्ट फोनों को खोजने में रायबरेली की सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही।इस दौरान रायबरेली के पुलिस अधीक्षक ने बताया फोन हमारा एक इंटरनल यूजर है जिसमें ऐसे तमाम प्रकार की पारिवारिक जानकारी और अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन रहती है जो कि हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है इन सभी फोनों को आज बरामद कर सभी लोगों को सूचित किया गया जिनके जिनके मोबाइल फोन थे वह लोग रायबरेली के पुलिस अधीक्षक किरण बहुद्देशीय हाल में पहुंचे और अपना अपना मोबाइल फोन पाकर उनके चेहरों में खुशी दिखी जहां सभी लोगों ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया और रायबरेली पुलिस की सराहना भी की।फिलहाल रायबरेली पुलिस टीम लगातार अपराध भी नियंत्रण रख रही है और जो लगातार घटना घटित हो रही हैं उन पर भी हमारी साइबर सेल टीम और सर्विलांस सेल टीम पैनी नजर रखी जा रही है।