नवरात्र में शनिवार के चलते ऐतिहासिक नगरी लखना में श्रद्धालुओं का उमङा जनसैलाव

बकेवर इटावा।ऐतिहासिक नगरी लखना स्थित कालका देवी मंदिर नवरात्र के चलते छठवें दिन शनिवार को भोर होते ही काली मां के दरबार में भक्तों का देवी मां के दर्शन के लिए भारी भीड़ का तांता लगने लगा। भक्तों द्वारा काली मां के जयकारे के साथ देवी मंदिर गुंजायमान होते दिखा। भक्तों मे माता का पूजा अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना मांगी।

शनिवार को प्राचीन ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर मैं भक्तों का उत्साह दिखाई दे रहा है। कालिका देवी मंदिर शनिवार भोर से ही माता का श्रंगार और विधिवत आरती एवं पूजन करने के बाद भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। भोर से ही देवी मां के जयघोष के साथ भक्तों ने दर्शन शुरू किए वहीं श्रद्धालुओं ने माता का पूजन अर्चन कर के परिवार कल्याण तथा सुख एवं समृद्धि के लिए मां से आशीर्वाद मांगा। दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारों मैं भक्त दरबार में पहुंचने के साथ ही जयकारे लगा रहे हैं। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन कथा मंदिर प्रबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा मातृशक्ति तथा पुरुष श्रद्धालुओं को बैरिकेडिंग लगाकर अलग-अलग प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं सुरक्षा दृष्टि से अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह क्षेत्राधिकारी विजय सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह संजय दुबे दिनेश यादव तथा महिला सिपाही सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

Related Articles

Back to top button