36 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से पाकिस्तान के क्रिकेटर शहजाद आजम राणा का हुआ निधन

पाकिस्तान के लिए एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आई हैं, जहाँ पाकिस्तानी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर शहजाद आजम राणा का करीब 36 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।   इस खबर से पूरा पाक सदमे में हैं.

उन्होंने 95 प्रथम श्रेणी, 58 लिस्टए और 29 टी20 खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 496 विकेट लिए।उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 388, लिस्ट ए में 81 और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद की ओर से खेलते थे।अपने करियर में कुल 496 विकेट लेने के बावजूद इस खिलाड़ी को कभी पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।

2018 के बाद ना ही शहजाद ने कोई फर्स्ट क्लास मैच खेला है और ना ही लिस्ट ए मैच। आपको बता दें की आखरी बार वह फील्ड पर 2020 में पाकिस्तान दौरे पर आए मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के एक मैच के दौरान उतरे थे। क्रिकेटर के इतनी कम आयु में देहांत होने के बाद पाकिस्तान में शोक पसर गया है।

Related Articles

Back to top button