लायंस क्लब जसवन्तनगर लगाएगा स्वास्थ्य शिविर 2 अक्तूबर को
जसवन्तनगर(इटावा)। लायंस क्लब जसवंतनगर की जसवन्तनगर में स्थापना के बाद क्लब ने अपने सेवा कार्य शुरू किए हैं।
गांधी जयंती 2 अक्टूबर को क्लब की ओर से रामलीला समिति जसवंतनगर के तत्वावधान में एक स्वास्थ्य जांच शिविर मैदान की पंचवटी भवन में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। बुधवार रात क्लब की राहुल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस बात का निर्णय लेते बताया गया कि आगरा के स्पंदन हॉस्पिटल के ह्रदय, डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा हेमेंद्र अग्रवाल और उनकी चिकित्सक पत्नी विशेष रूप से इस शिविर में पधारेंगे।इसके अलावा दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल नई दिल्ली के बाल रोग विशेषज्ञ डा राघव गुप्ता, सीएचसी प्रभारी डा सुशील कुमार , महिला रोग विशेषज्ञ डा तृप्ति शुक्ला, डा रिद्धिमा गौर के अलावा आधा दर्जन से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम इसमें स्वास्थ्य जांच करेगी। रामलीला समिति के राजीव गुप्ता बबलू, अजंद्र सिंह गौर,लायंस क्लब के विनय पांडे आदि ने मरीजों से बड़ी संख्या में लोगों से इस निःशुल्क जांच शिविर में पधारने की अपील की है।
~वेदव्रत गुप्ता
—-